मणिपुर में शांति की नई पहल:
मैतेई विधायक यमनाम खेमचंद ने कुकी क्षेत्र में लगाया कैंप, बने सौहार्द के दूत
इंफाल। मणिपुर में दो साल से जारी जातीय हिंसा के बीच पहली बार एक समुदाय का विधायक दूसरे समुदाय के बीच पहुंचा है। मैतेई समुदाय से आने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यमनाम खेमचंद ने सोमवार को कुकी बहुल क्षेत्रों का दौरा कर एक साहसिक और ऐतिहासिक पहल की है। 2023 में हिंसा भड़कने के बाद यह पहला मौका है जब किसी मेइती विधायक ने कुकी समुदाय से प्रत्यक्ष मुलाकात की है।
राहत शिविरों में पहुंचकर सुनी पीड़ितों की व्यथा
खेमचंद ने म्यांमार सीमा के करीब उखरूल जिले के लिटान और कामजोंग जिले के चस्साद गांवों का दौरा किया।उन्होंने आगजनी, विस्थापन और हिंसा के शिकार कुकी समुदाय के राहत शिविरों में रह रहे 173 बेघर लोगों से मुलाकात की।
विधायक ने लोगों से कहा—“दुनिया में कई समुदायों के बीच संघर्ष होते हैं...
