कड़ाके की ठंड से राहत: पटना में आठवीं तक के सभी स्कूल 26 दिसंबर तक बंद, डीएम का आदेश
पटना।
बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियां 26 दिसंबर 2025 तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड और लगातार गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
कोहरे और शीत दिवस से बढ़ी परेशानी
पिछले कुछ दिनों से पटना समेत राज्य के कई जिलों में घना कोहरा और शीत दिवस का असर बना हुआ है। सोमवार को हल्की धूप से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन मंगलवार से मौसम ने फिर करवट ले ली। ठंड का सबसे ज्याद...


