‘ज्ञान, ईमान और विज्ञान’… दो लाइनों में RJD पर भारी पड़े नीतीश के वरिष्ठ मंत्री, सदन में गूंजा पुराना राजनीतिक सच
पटना/एनबीटी। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2025 का अंतिम दिन सियासी तकरारों से सराबोर रहा। राजद ने शुरू से ही नीतीश सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी—कभी योजनाओं के बजट पर, तो कभी नीयत पर। लेकिन सत्र के समापन से ठीक पहले नीतीश सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने महज दो वाक्यों में पूरा माहौल ही बदल दिया। उनकी प्रतिक्रिया ने राजद की तीखी आलोचनाओं का ऐसा जवाब दिया कि सदन में सन्नाटा पसर गया।आलोक मेहता ने उठाए थे बड़े सवालपूर्व मंत्री और राजद विधायक आलोक मेहता ने महिला रोजगार योजना समेत कई योजनाओं की स्थिरता पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि “सरकार योजनाएं घोषित तो करती है, लेकिन फंडिंग की व्यवस्था कहां है?” विपक्ष के अन्य सदस्यों ने भी इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बनाए रखा।पहले आंकड़ों से जवाब, फिर अनुभव का वारग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने ...

