हल्दीराम पर आया दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी का दिल बर्नार्ड आरनॉल्ट ने खरीदी हिस्सेदारी, अंबानी-अडानी की संयुक्त दौलत से भी कहीं ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं फ्रांसीसी रईस
देश के सबसे बड़े नमकीन और मिठाई ब्रांड हल्दीराम पर अब दुनिया के बड़े-बड़े रईसों की नजर टिक गई है। सिंगापुर, अमेरिका और यूएई के निवेशकों के बाद अब फ्रांस के दिग्गज कारोबारी और दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल बर्नार्ड आरनॉल्ट ने भी हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीद ली है।
अमेरिका की जानी-मानी प्राइवेट इक्विटी फर्म एल कैटरटन (L Catterton) ने हल्दीराम में माइनॉरिटी स्टेक लिया है। खास बात यह है कि इस फर्म में फ्रेंच लग्जरी ग्रुप LVMH और उसके चेयरमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट की फैमिली होल्डिंग कंपनी ग्रुप अर्नॉल्ट का बड़ा निवेश है।
🌍 पहले से ही विदेशी निवेशकों की कतार
इससे पहले सिंगापुर की टेमासेक, यूएई की आईएचसी और अमेरिका की अल्फा वेव ग्लोबल मिलकर हल्दीराम में 10 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी खरीद चुकी हैं। यह डील करीब 10 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर हुई थी।
हालांकि एल कैटरटन ने अपने निवेश की विस्तृत...









