Saturday, January 24

जहां हार दिखती है, वहां वोटर सिस्टम से गायब: राहुल गांधी ने गुजरात में वोटर लिस्ट को लेकर लगाया बड़ा आरोप

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: गुजरात में मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस ने एसआईआर (Special Intensive Review) प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की तरफ से साझा किए गए दस्तावेज़ और पत्र का हवाला देते हुए वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाया है।

 

राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में SIR के नाम पर जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है, वह किसी प्रशासनिक कदम की बजाय सुनियोजित और संगठित वोट चोरी का माध्यम बन गई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “एक ही नाम से हजारों आपत्तियां दर्ज की गईं। चुन-चुनकर खास वर्गों और कांग्रेस समर्थक बूथों के वोट काटे गए। जहां बीजेपी को हार दिखती है, वहां मतदाता सिस्टम से गायब कर दिए जाते हैं।”

 

उन्होंने आगे कहा कि यही पैटर्न पहले आलंद और राजुरा में देखा गया, और अब वही ब्लूप्रिंट गुजरात, राजस्थान और अन्य राज्यों में लागू किया जा रहा है, जहां SIR लागू किया गया है। राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि SIR को ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के संवैधानिक अधिकार को खत्म करने के हथियार में बदल दिया गया है, ताकि जनता की बजाय बीजेपी तय करे कि सत्ता में कौन रहेगा।

 

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब लोकतंत्र का रक्षक नहीं, बल्कि इस वोट चोरी की साजिश का मुख्य सहभागी बन चुका है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बेहद गंभीर खतरा है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply