Saturday, November 15

IND vs SA दूसरा दिन हाइलाइट्स: 15 विकेट गिरे, गेंदबाजों का जलवा जारी… कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया को आने लगी जीत की खुशबू

कोलकाता : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी गेंदबाजों के नाम रहा। जहां पहले दिन 11 विकेट गिरे थे, वहीं दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे और रन बनाना बल्लेबाज़ों के लिए बेहद मुश्किल साबित हुआ। भारत ने अपनी पहली पारी में 30 रनों की बढ़त तो ली, लेकिन दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका सात विकेट गंवाकर 63 रनों की ही बढ़त जुटा पाया। मैच की स्थिति देखकर टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं।

भारत की पहली पारी 189 पर सिमटी, गिल का रिटायर्ड हर्ट होना चिंता का विषय

भारत ने दूसरे दिन 159/4 से आगे खेलना शुरू किया।

  • यशस्वी जायसवाल जल्द आउट हुए।
  • केएल राहुल (39) और वाशिंगटन सुंदर (29) ने पारी को संभालने की कोशिश की।
  • कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर आए लेकिन गर्दन में दर्द की वजह से रिटायर्ड हर्ट होकर लौट गए।
  • ऋषभ पंत ने 27 रन की तेज पारी खेली और जडेजा ने भी 27 रन जोड़े।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने 4 विकेट और मार्को यानसेन ने 3 विकेट हासिल किए।

भारत 189 पर ऑलआउट हुआ और पहली पारी में 30 रनों की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में फिर बिखरी साउथ अफ्रीका की बैटिंग

दूसरी पारी की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के लिए फिर निराशाजनक रही।

  • कुलदीप यादव ने रेयान रिकेल्टन को एलबीडब्ल्यू आउट कर शुरुआत कराई।
  • इसके बाद रविंद्र जडेजा ने तूफान खड़ा कर दिया। पहली पारी में विकेट ना मिलने का ग़ुस्सा उन्होंने दूसरी पारी में चार बड़े विकेट लेकर निकाला।

जडेजा के शिकार:

  • एडेन मार्करम (4)
  • वियान मुल्डर (11)
  • टोनी जोर्जी (2)
  • ट्रिस्टन स्टब्स (5)

अक्षर पटेल ने काइल वेरेन को 9 के स्कोर पर बोल्ड किया, वहीं कुलदीप ने यानसेन (13) का विकेट गिराया।

साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 93 रहा।
कप्तान टेम्बा बावुमा 29 रन बनाकर संघर्ष कर रहे हैं, उनके साथ कोर्बिन बोर्श 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मैच किस ओर बढ़ रहा है?

  • बल्लेबाजों के लिए पिच कठिन होती जा रही है।
  • जडेजा (4 विकेट), कुलदीप (2 विकेट) और अक्षर (1 विकेट) ने मिलकर मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है।
  • दक्षिण अफ्रीका के पास केवल मामूली बढ़त है। अगर भारतीय टीम शुरुआती सत्र में ही विपक्ष को समेट लेती है तो लक्ष्य कम रहेगा और जीत की राह साफ हो सकती है।

कोलकाता टेस्ट का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन मैच भारत की पकड़ में मजबूती से आता दिख रहा है।

Leave a Reply