Sunday, January 25

‘बालिका वधू’ की नेहा मर्दा पहुंचीं Shark Tank में, ₹999 वाले प्रोडक्ट पर शार्क्स ने उठाए तीखे सवाल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस नेहा मर्दा अब बिजनेस वुमन के रूप में नजर आ रही हैं। वह अपने पर्सनल केयर ब्रांड को लेकर Shark Tank इंडिया सीजन 5 में पहुंचीं, लेकिन शार्क्स के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा।

 

प्रेग्नेंसी के बाद बनी बिजनेस आइडिया:

नेहा ने प्रोमो में खुलासा किया कि 2023 में बेटी के जन्म के बाद उनके शरीर की गंध में बदलाव आया। उन्होंने कहा, “प्रेग्नेंसी के बाद मुझे अपने शरीर की गंध से थोड़ी असहजता हुई। एक एक्ट्रेस होने के नाते मेरा आत्मविश्वास हिल गया। इसे ठीक करने के लिए कोई कारगर उपाय नहीं मिला। यही व्यक्तिगत समस्या जल्दी ही बिजनेस आइडिया में बदल गई।”

 

शार्क्स के सवाल:

शार्क्स अमित जैन, नमिता थापर, अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता ने नेहा से ब्रांड की शुरुआती पहुंच, विकास और कीमत को लेकर कड़े सवाल पूछे।

 

अनुपम मित्तल ने रोल-ऑन की खुशबू और उसके दावों पर सवाल उठाया: “इस सुगंध का मतलब क्या है? क्या यह सिर्फ दिखावा है?”

नमिता थापर ने कीमत पर सवाल पूछा: “200 रुपये में डियो मिलते हैं, 100 रुपये में भी मिलते हैं, और आपका 999 रुपये का है। क्या यह भारत जैसे देश में जुड़ाव महसूस करा पाएगी?”

 

नेहा का टेलीविजन करियर:

नेहा मर्दा ने टीवी पर ‘बालिका वधू’ में गहना का रोल निभाकर प्रसिद्धि पाई। इसके अलावा वह ‘डोली अरमानों की’, ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’, और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शो का हिस्सा रही हैं। 2023 में बेटी के जन्म के बाद उन्होंने छोटे पर्दे से ब्रेक लिया।

 

नेहा मर्दा की Shark Tank में एंट्री ने यह दिखाया कि वह अब सिर्फ एक टीवी स्टार नहीं बल्कि उद्यमिता की दुनिया में कदम रखने वाली बिजनेस वुमन बन चुकी हैं।

 

Leave a Reply