Monday, January 19

रानी मुखर्जी को 10 साल की बेटी आदिरा से लगता है डर, बोलीं- “थप्पड़ मारा तो मुझे उल्टा मार देगी”

बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने हाल ही में अपनी 10 साल की बेटी आदिरा के बारे में खुलकर बातें की। उन्होंने कहा कि आदिरा उनके लिए न केवल सबसे बड़ी प्रेरणा हैं, बल्कि उनसे इतनी सजीव जुड़ी हुई हैं कि रानी उन्हें डांट भी नहीं सकती।

This slideshow requires JavaScript.

रानी ने बताया कि आदिरा उन्हें डांट भी देती हैं और अगर कभी वह थप्पड़ मारने की कोशिश करती हैं तो बेटी उन्हें उल्टा मार देगी। उन्होंने हंसते हुए कहा, “वह जेन अल्फा पीढ़ी की है। वह मेरे पर भड़क जाती है और मुझे उसकी सुननी पड़ती है। हर पीढ़ी अलग होती है, इसलिए मैं अपनी बेटी के साथ वैसे नहीं व्यवहार कर सकती जैसे मुझे अपनी मां से होता था।”

बेटी के प्रति प्यार और जुड़ाव
रानी ने आदिरा के प्रति अपने गहरे प्यार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मेरे पिता के गुजरने के बाद, मुझे उनके फीडबैक की कमी खलती थी। लेकिन भगवान ने संतुलन बनाए रखा और मुझे मेरी बेटी दी। आदिरा मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर हैं। उन्होंने मेरी फिल्में नहीं देखीं क्योंकि वह मुझसे बहुत जुड़ी हुई हैं। वह मुझे रोते हुए नहीं देख सकती, इसलिए स्क्रीन पर देखना उसके लिए मुश्किल होता है।”

रानी ने यह भी बताया कि आदिरा को उनकी मेकअप में दिखाई देना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, “जब मैं मेकअप पहनती हूं, तो वह कहती है, ‘मम्मा, आप मेरी मां जैसी नहीं लग रही।’ लेकिन जब मैं मेकअप हटा देती हूं, तो वह आती है और कहती है, ‘अब आप मेरी मम्मा लग रही हो।’”

बेटी का जोश और मस्ती
नेशनल अवॉर्ड के दौरान रानी ने बताया कि आदिरा पूरे घर में उछल-कूद कर रही थीं। रानी ने कहा, “यह बहुत प्यारा है, लेकिन आदिरा इतनी एनर्जेटिक और आत्मनिर्भर हैं कि मुझे उनसे डर लगता है।”

रानी मुखर्जी ने इस बातचीत में अपनी बेटी के प्रति अपनी भावनाओं और उनके अद्भुत व्यक्तित्व का खूबसूरत चित्र प्रस्तुत किया, जिससे यह साफ़ झलकता है कि आदिरा उनके जीवन में कितनी अहम भूमिका निभाती हैं।

 

Leave a Reply