Saturday, January 17

ताजमहल पर भगवा ध्वज फहराने का ऐलान, हिंदू महासभा नेता मीरा राठौर को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

 

This slideshow requires JavaScript.

 

आगरा: ताजमहल को “तेजो महालय” कहने वाली अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर को पुलिस ने एहतियातन हाउस अरेस्ट कर लिया है। शुक्रवार को मीरा राठौर ने ताजमहल पर 21 मीटर लंबा भगवा ध्वज फहराने का ऐलान किया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई की गई।

 

बताया गया है कि अखिल भारत हिंदू महासभा ताजमहल पर उर्स के दौरान चादर चढ़ाने का विरोध कर रही थी। इसी क्रम में मीरा राठौर ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि वह शनिवार दोपहर 12:30 बजे अपने आवास से “तेजो महालय” के लिए प्रस्थान करेंगी और वहां भगवा ध्वज फहराएंगी।

 

मीरा राठौर का निवास ताजगंज क्षेत्र के कैलाश टॉकीज के पास नगला महादेव इलाके में है। उनके ऐलान के बाद देर रात पुलिस उनके घर पहुंची और दो पुरुष कांस्टेबल व एक महिला कांस्टेबल तैनात कर उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। इसके साथ ही घर के आसपास किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

 

हाउस अरेस्ट के दौरान मीरा राठौर ने कहा, “मैं अपने संकल्प पर अडिग रहूँगी और हार नहीं मानूँगी। जल्द ही घर से बाहर निकलकर अपने उद्देश्य को पूरा करूंगी।”

 

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कदम कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे की कार्रवाई हालात के अनुसार की जाएगी। इस बीच, अखिल भारत हिंदू महासभा के कुछ कार्यकर्ता भी मीरा राठौर के घर के आसपास इकट्ठा हो गए हैं।

 

Leave a Reply