Thursday, January 15

बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर से महिला मांग रही दो करोड़ रुपए, होटल मैनेजर की शिकायत पर FIR दर्ज

 

This slideshow requires JavaScript.

 

धार/भोपाल: धार जिले की धरमपुरी विधानसभा से बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर हनीट्रैप का शिकार होने की कोशिश का आरोप लगा रहे हैं। विधायक का दावा है कि मदद मांगने आई महिला ने अब उन पर झूठा आरोप लगाने और दो करोड़ रुपए की मांग शुरू कर दी है।

 

विधायक ने बताया कि मामला दिसंबर महीने का है। 23 दिसंबर को महिला धमनोद स्थित कार्यालय में मदद के लिए आई थी। अगले दिन वह भोपाल स्थित उनके आवास पर पहुंची और 15 हजार रुपए की आर्थिक मदद मांगी। विधायक ने एक हजार रुपए देकर महिला को वापस भेज दिया, लेकिन इसके बाद महिला और उसका पति झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे।

 

होटल मैनेजर की शिकायत पर FIR

विधायक के होटल की मैनेजर बबीता पाटीदार ने महिला दीपिका ठाकुर और उसके पति कासिम खान के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया। धार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

विधायक कालू सिंह ठाकुर ने कहा, “भोपाल से आने के बाद महिला ने फोन कर कहा कि मैंने उसे गलत काम के लिए भोपाल बुलाया था। उसने दो करोड़ रुपए की मांग की और नहीं देने पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी। मैंने भोपाल पुलिस को सूचना दी और आवेदन भी दिया, लेकिन तब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

 

बताया जा रहा है कि महिला कानपुर की रहने वाली है और खलघाट के पास किराए के मकान में रहती है। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है, जिसके बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।

 

Leave a Reply