Thursday, January 15

दिन में दही-चूड़ा, रात में आतिशबाजी: तेज प्रताप यादव ने मनाया धमाकेदार जश्न

 

This slideshow requires JavaScript.

 

पटना (सुनील पांडेय) – बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने हलचल पैदा कर दी है। मकर संक्रांति के अवसर पर तेज प्रताप के घर आयोजित दही-चूड़ा भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और विपक्ष-सरकार के कई बड़े नेता शामिल हुए।

 

भोज के सफल आयोजन के बाद तेज प्रताप ने अपनी खुशी का जश्न आतिशबाजी के साथ मनाया। इस दौरान उनके साथ उनकी कोर टीम के 8-10 सदस्य भी मौजूद थे। तेज प्रताप कुर्सी पर बैठकर आतिशबाजी का नजारा देखते रहे और इस पल का वीडियो भी बनवाया।

 

भोज की शुरुआत प्रभावशाली रही, जब सबसे पहले उनके पिता लालू यादव पहुंचे और इसके तुरंत बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का काफिला। दोनों ने साथ बैठकर दही-चूड़ा और तिलकुट का स्वाद लिया और लंबी अनौपचारिक बातचीत की। काफी समय बाद तेज प्रताप के मामा साधु यादव भी शामिल हुए, जिससे पारिवारिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चा छा गई।

 

भोज में एनडीए मंत्रियों की भी मौजूदगी रही। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी ने भी भाग लिया। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने एक रहस्यमयी बयान देते हुए कहा, “आज से ग्रह बदल रहे हैं और राजनीति में एक नया समीकरण जन्म लेगा,” जिससे भविष्य की सियासी संभावनाओं को लेकर अटकलें तेज हो गईं।

 

भोज के समापन के बाद तेज प्रताप ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ और मीडिया का जमावड़ा मौजूद रहा, जिससे तेज प्रताप की सियासी छवि को मजबूती मिली। चुनाव के बाद यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई।

 

 

Leave a Reply