Friday, January 23

मुंबई बीएमसी चुनाव: ठाकरे ब्रदर्स और कांग्रेस नहीं उतरे उम्मीदवार, किरीट सोमैया के बेटे की जीत पक्की – बोले “गॉड इज ग्रेट”

 

This slideshow requires JavaScript.

मुंबई। मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चुनावों में वार्ड नंबर 107 में बीजेपी नेता किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया की जीत पहले ही तय मानी जा रही है। इस वार्ड से उनके सामने किसी बड़ी पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारा है। ठाकरे ब्रदर्स, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने इस वार्ड से कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं छोड़ा, जिससे नील सोमैया का मुकाबला कमजोर पड़ गया।

 

नील सोमैया पहली बार नहीं लड़ रहे चुनाव

नील सोमैया ने 2017 में भी मुलुंड के वार्ड नंबर 107 से चुनाव लड़ा था और विजयी रहे थे। इस बार वह दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। वार्ड 107 को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, जहां गुजराती और मारवाड़ी समुदाय की बड़ी आबादी रहती है। यही कारण है कि नील सोमैया की जीत की संभावनाएं पहले ही मजबूत हैं।

 

किरिट सोमैया ने जताया उत्साह

नील सोमैया के पक्ष में कोई बड़ा प्रतिद्वंदी न होने पर किरीट सोमैया ने सोशल मीडिया पर कहा, “मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, सिर्फ इतना ही कहूंगा कि ठाकरे ब्रदर्स और कांग्रेस के साथ एनसीपी भी प्रत्याशी उतारने में असफल रहे। गॉड इज ग्रेट। भगवान की लीला अनोखी है।”

 

अन्य उम्मीदवार और चुनावी हालात

हालांकि वंचित बहुजन अघाड़ी और नौ निर्दलीय उम्मीदवार अभी भी मैदान में हैं, लेकिन उनका मुकाबला मुख्य धारा के उम्मीदवारों से नहीं माना जा रहा। चुनाव आयोग ने NCP के हंसराज दानानी का नामांकन खारिज कर दिया था क्योंकि उन्होंने हलफनामा जमा नहीं किया था।

 

मुंबई में ठाकरे भाइयों और शरद पवार ग्रुप के गठबंधन के बावजूद वार्ड नंबर 107 में नील सोमैया का मार्ग साफ है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोई निर्दलीय उम्मीदवार ठाकरे ब्रदर्स का समर्थन पाने में सफल हो पाता है या नहीं।

 

संक्षेप में:

वार्ड 107 में बीजेपी का किला मजबूत है और नील सोमैया की जीत की संभावना पहले ही तय मानी जा रही है। किरीट सोमैया ने इस मौके पर भगवान का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके बेटे के सामने किसी बड़ी पार्टी का उम्मीदवार न होना “भगवान की लीला” है।

Leave a Reply