Saturday, December 27

मुर्गी विवाद में घर में घुसकर पड़ोसन पर तलवार से हमला, महिला की हालत गंभीर छिंदवाड़ा के भमोडी में सनसनीखेज वारदात, पुलिस जांच में जुटी

 

This slideshow requires JavaScript.

छिंदवाड़ा: गुरुवार रात भमोडी के छोटे से गांव में एक भयावह घटना सामने आई, जिसमें मुर्गी के विवाद को लेकर पड़ोसन राधा बाई पर युवक ने तलवार से हमला कर दिया। घायल महिला के हाथ, ठोड़ी और कोहनी में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

जानकारी के अनुसार, राधा बाई घर-घर काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं। पड़ोस में रहने वाला युवक मनोज, जिसे लोग मंत्री के नाम से जानते हैं, मुर्गी पालन करता है। गुरुवार को उसकी कुछ मुर्गियों के मारे जाने का शक उसने राधा बाई के पुत्र पर लगाया।

 

बताया जा रहा है कि विवाद रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ, जहां मनोज और राधा बाई के पुत्र बाबू के बीच बहस हुई। बाबू घर लौट गया, लेकिन कुछ देर बाद मनोज राधा बाई के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने घर से तलवार लाकर हमला कर दिया। राधा बाई बीच-बचाव में आई, लेकिन मनोज ने उन पर भी तलवार से वार किया।

 

घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और महिला को प्राथमिक उपचार के लिए परासिया सिविल अस्पताल भेजा। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

बडकुही पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद से भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।

 

 

Leave a Reply