
यह रही आपकी खबर शुद्ध, व्यवस्थित और पत्रकारिता शैली में प्रस्तुत की गई:
कन्याओं को जीवन उपयोगी उपहार देकर किया सम्मानित
अंतिम युद्ध – विनोद गोयल
इंदौर, 07 अप्रैल (एसडी न्यूज एजेंसी)।
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा खजराना गणेश मंदिर स्थित प्रवचन हॉल में 101 कन्याओं एवं बटुकों का पाद पूजन कर उन्हें उपहार स्वरूप शैक्षणिक और जीवन उपयोगी सामग्री भेंट की गई। यह आयोजन ग्रुप का लगातार सातवां सफल आयोजन है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत, श्रीमती बबीता चेलावत, विजय गोयल, श्रीमती कृष्णा गोयल, खजराना मंदिर समिति से श्री अशोक भट्ट, टीकम गर्ग, विष्णु बिंदल तथा अरविंद बागड़ी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विजय गोयल ने कहा कि महानवरात्रि पर कन्याओं का पूजन अत्यंत पुण्यदायी और समाज को प्रेरणा देने वाला कार्य है।
विद्यालयों से आमंत्रित कन्याओं को साक्षात मातृस्वरूप रूप में किया गया सम्मानित
ग्रुप समन्वयक राजेश शशि गर्ग, अध्यक्ष सुरेश वर्षा गुप्ता तथा महामंत्री राजेन्द्र पूनम गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन के अंतर्गत नजदीकी सरकारी स्कूलों से कन्याओं और बटुकों को आमंत्रित किया गया था। सभी कन्याओं को चुनरी पहनाकर माताजी स्वरूप में सम्मानित किया गया। उनकी भोली मुस्कान और नन्हा उत्साह सभी को भावविभोर कर रहा था।
पाद पूजन के बाद कन्याओं को मेकअप किट, ज्वेलरी, स्कूली बैग, पानी की बॉटल, कॉपी-किताबें, स्टेशनरी और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपहारस्वरूप भेंट की गई।
सभी कन्याओं के चरण धोकर किया पूजन
शशि गर्ग, किरण अग्रवाल, सविता जिंदल, ज्योति बंसल, अमिता मित्तल, रमला गुप्ता के मार्गदर्शन में सभी कन्याओं के चरण धोकर उन्हें महावर लगाई गई और विधिवत पूजन किया गया।
अतिथियों का हुआ आत्मीय स्वागत
कार्यक्रम में बी.एम. गुप्ता, राजू बंसल, शरद गोयल, विजय गर्ग, विनोद गोयल, और राजेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन शिव जिंदल ने प्रभावशाली ढंग से किया और अंत में कमलेश मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.