Thursday, December 11

GMC में नर्सिंग परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर

गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) में मंगलवार को नर्सिंग की सप्लीमेंट्री परीक्षा के दौरान मुन्नाभाई स्टाइल का एक बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। परीक्षा हॉल में बैठी एक छात्रा की शक्ल आधार कार्ड से मेल नहीं खाने पर ऑब्जर्वर को शक हुआ, और थोड़ी पूछताछ में ही पूरा भेद खुल गया।

This slideshow requires JavaScript.

ऑब्जर्वर की नजर से बच न सकी फर्जी परीक्षार्थी

परीक्षा हॉल में गहरा सन्नाटा था, लेकिन ऑब्जर्वर की पैनी दृष्टि एक छात्रा पर ठहर गई। उसके हाथ में आधार कार्ड तो अनु कुमारी का था, पर चेहरा बिल्कुल अलग। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो छात्रा के होंसले टूट गए और उसने स्वीकार किया कि उसका नाम सानिया अली है, जो अशोका गार्डन की रहने वाली है।
कॉलेज की राधिका जय नारायण ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

20 हजार के लालच में उतरी गलत राह पर

कोहेफिजा पुलिस की पूछताछ में सानिया ने खुलासा किया कि वह असली परीक्षार्थी अनु कुमारी को जानती तक नहीं है। पूरा खेल उसके मौसेरे भाई गनी ने रचा था। सानिया ने बताया कि महज 20,000 रुपये के लालच में वह इस फर्जीवाड़े का हिस्सा बन गई।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस मामले के पीछे किसी बड़े शिक्षा माफिया नेटवर्क की भूमिका भी हो सकती है।

मास्टरमाइंड ‘गनी’ की तलाश तेज

सानिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि मास्टरमाइंड गनी फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। आशंका जताई जा रही है कि गनी की गिरफ्तारी के बाद किसी बड़े रैकेट का भंडाफोड़ संभव है।

परीक्षा प्रणाली पर उठे सवाल

GMC परिसर में हुई इस घटना ने एक बार फिर परीक्षा सुरक्षा और पहचान सत्यापन की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। संस्थान और पुलिस प्रशासन अब ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी की जरूरत महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply