मुरादाबाद: शादीशुदा कार शोरूम मैनेजर का अपहरण, हनीट्रैप की मुखिया नेहा गिरफ्तार
मुरादाबाद (वैभव पांडे): यूपी के मुरादाबाद में एक हनीट्रैप मामला सामने आया है, जिसमें कार शोरूम के मैनेजर को बहाने से बुलाकर अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी और 83 हजार रुपये वसूल भी लिए। पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर मैनेजर को सकुशल छुड़ा लिया।
हनीट्रैप की मुखिया नेहा
मुख्य आरोपी नेहा हापुड़ की रहने वाली है। उसके ऑफिस के एक कर्मचारी ने छह महीने पहले उसकी मुलाकात मैनेजर से कराई थी। मैनेजर शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। नेहा अपने पति से अलग रहती थी और मैनेजर के साथ संबंध बनाने लगी।
योजना और अपहरण
जल्द अमीर बनने की चाहत में नेहा ने अपनी सहेली संगीता, पति विकुल यादव और भाई शोमिल त्यागी को भी योजना में शामिल किया। 22 नवंबर की शाम नेहा ने मैनेजर को मिलने के बहाने बुलाया और हर्बल पार्क के पास पहुंचा दिया। वहाँ विकुल और...









