बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन का संकट, सीपीआई (माले) की भी दुर्गति
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार जनता ने जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को भरोसा दिया। एनडीए ने एग्जिट पोल और शुरुआती रुझानों से भी आगे बढ़कर जीत का रास्ता तय कर लिया है। जेडीयू को 76 और बीजेपी को 86 सीटों पर बढ़त मिली है, जबकि महागठबंधन में आरजेडी महज 32 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है।
महागठबंधन में शामिल सीपीआई (माले) को भी बिहार चुनाव में भारी नुकसान हुआ है। पार्टी ने कुल 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से केवल 4 सीटों पर ही बढ़त दर्ज हुई। वोट शेयर की बात करें तो पार्टी के खाते में केवल 3.16% वोट ही गया।
सीपीआई (माले) की दुर्गति के प्रमुख कारण:
आरजेडी के साथ तालमेल में कमी:महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान रही। कई सीटों पर पार्टी अपने ही गठबंधन साथी के खिलाफ चुनाव लड़ती नजर आई।
सीटों पर आमने-सामने मुकाबला:लालगंज, वैशाली, ...









