होलकर स्टेडियम में नीतीश रेड्डी का ‘पुष्पा’ अंदाज, अर्धशतक के साथ की कीवियों की धुनाई
इंदौर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मैच में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी निडर बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया।
कीवी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नीतीश ने 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अनुभवी विराट कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला। दोनों ने केवल 88 गेंदों में 88 रनों की साझेदारी कर भारत को संकट से बाहर निकाला।
नीतीश की पारी जितनी शानदार थी, उनका जश्न उतना ही आकर्षक। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने बल्ला हवा में लहराते हुए और दाढ़ी पर बल्ला फेरते हुए ‘पुष्पा’ स्टाइल में सेलिब्रेशन किया, जिसने स्टेडियम का माहौल और फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भ...








