AUS vs ENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट में जोश इंगलिस बाहर, ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजों से करेगी इंग्लैंड पर वार
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। नियमित कप्तान पैट कमिंस को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है। 26 दिसंबर से शुरू हो रही इस सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।
टीम के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने क्रिसमस की सुबह आखिरी प्रैक्टिस सेशन के बाद पिच का निरीक्षण किया। स्मिथ ने पिच को तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल बताया और कहा कि लगभग 10 मिमी लंबी घास होने के कारण तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्पिनरों को शामिल नहीं किया गया है। चोट के कारण नाथन लायन सीरीज के दोनों मैच नहीं खेल पाए। अंतिम-12 में पांच तेज गेंदबाजों को रखा गया है, जिनमें मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डोगेट, माइकल नेसर और झे रिचर्डसन शा...









