
नई दिल्ली: क्रिकेट में रिकॉर्ड्स अक्सर खिलाड़ियों की उपलब्धियों का प्रमाण होते हैं। लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं जो खिलाड़ी के लिए शर्मिंदगी बन जाते हैं। पाकिस्तान के स्पिनर अब्दुर रहमान का नाम ऐसे ही एक अनोखे रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है, जिसमें उन्होंने किसी भी लीगल गेंद को डाले बिना मैच में 8 रन दे दिए।
यह घटना 2014 एशिया कप में मीरपुर के मैदान पर हुई, जब पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से था। बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर में रहमान गेंदबाजी करने आए। उनकी पहली गेंद कमर के ऊपर फुल टॉस थी, जिसे अंपायर ने नो–बॉल करार दिया। दूसरी गेंद भी इसी तरह फुल टॉस थी, और बल्लेबाज ने इसमें एक रन बना लिया।
तीसरी गेंद पर भी रहमान वही गलती दोहराते हैं, जिसे बल्लेबाज चौका मारकर रन में बदल देते हैं। अंपायर ने नो-बॉल की चेतावनी के बाद उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया। इस तरह रहमान ने मैच में एक भी लीगल गेंद नहीं डाली, लेकिन कुल 8 रन खर्च किए।
अब्दुर रहमान का अंतरराष्ट्रीय करियर
45 साल के अब्दुर रहमान ने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए 31 वनडे मैच खेले और 30 विकेट लिए। उन्होंने 22 टेस्ट में 99 विकेट और 8 टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट अपने नाम किए। वह 2011 विश्व कप में भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे। हालांकि यह दुर्लभ रिकॉर्ड उनके करियर का आखिरी वनडे मैच साबित हुआ।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह रिकॉर्ड न केवल अनोखा और कन्फ्यूजिंग है, बल्कि यह बताता है कि खेल में कभी-कभी विचित्र घटनाएं भी रिकॉर्ड बन जाती हैं।