यूपी में SIR: लखनऊ में सबसे अधिक, ललितपुर में सबसे कम वोटरों के नाम कटे
उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दी है। इस प्रक्रिया के दौरान राज्य में 18.70 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, लेकिन जिलावार आंकड़ों में भारी अंतर देखने को मिला है।
लखनऊ में सबसे अधिक नाम कटे
सबसे अधिक नाम कटने वाले जिलों में लखनऊ टॉप पर है। अक्टूबर 2025 की सूची के अनुसार लखनऊ में मतदाताओं की संख्या 39.94 लाख थी, लेकिन SIR प्रक्रिया के बाद यह घटकर 27.94 लाख हो गई। यानी लगभग 12 लाख मतदाताओं के नाम यानी 30.94 प्रतिशत हटाए गए हैं। इनमें 5.35 लाख स्थायी रूप से कहीं और चले गए, 4.27 लाख लापता पाए गए और 1.28 लाख मृत पाए गए।
ललितपुर में सबसे कम कटौती
वहीं, बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में सबसे कम नाम हटाए गए हैं। यहां 95,000 वोटरों के नाम यानी कुल वोटरों का 9.95 प्रतिशत हटाया गया।
अन्...









