रणदीप हुड्डा और हरियाणवी बहू लिन लैशराम की सादगी भरी स्टाइलिश जोड़ी वायरल
हरियाणा की बहू बनने के बाद से लिन लैशराम सोशल मीडिया पर फैंस की फेवरेट बन गई हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी ग्लो और स्टाइलिश अंदाज के कारण लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में लिन ने अपने घर की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनके साथ उनके पति और बॉलीवुड एक्टर 49 वर्षीय रणदीप हुड्डा भी नजर आए।
तस्वीरों में दोनों का अंदाज देखने लायक था। रणदीप शर्ट और पैंट पहनकर अपने क्यूट डॉग के साथ खेलते दिखे, जो उन्हें एकदम यंग और फ्रेश लुक दे रहा था। वहीं, 40 वर्षीय लिन ने दूध जैसे सफेद कपड़े पहनकर अपनी सादगी और खूबसूरती से सबका ध्यान खींचा।
सादगी में भी चमक
लिन की वाइट शर्ट पर छोटे-पर्ल के डिज़ाइन और कॉलर उन्हें पॉवरफुल लुक दे रहे थे। लॉन्ग स्लीव्स को फोल्ड करके पहनने का अंदाज उनके स्टाइल को और भी आकर्षक बना रहा था। शर्ट के साथ लिन ने वाइट हाई-वेस्ट पैंट पहनी, जो फिटेड और फ्लेयर्ड डिज़ाइन के का...









