Friday, January 23

‘युज़ी की दास्तान भी सुनाओ’—क्रिकेटर से दोस्ती खत्म होने की चर्चा के बीच सूट में दिखीं महविश, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

 

This slideshow requires JavaScript.

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से नाम जुड़ने के बाद आरजे महविश लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी हर नई तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। हाल ही में चहल और महविश द्वारा एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किए जाने के बाद एक बार फिर दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

इसी बीच सूट में महविश की नई तस्वीरें सामने आईं, जिन पर फैंस की नजरें थम गईं। जहां एक ओर लोग उनके सादगी भरे देसी अंदाज़ की तारीफ करते दिखे, वहीं कई यूजर्स ने झुमकों में भी क्रिकेटर से जुड़ा कनेक्शन तलाश लिया और चहल को लेकर सवाल करने लगे।

रिश्ते की अफवाहों से अनफॉलो तक
धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल और आरजे महविश के रिश्ते को लेकर लंबे समय तक अटकलें लगती रहीं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया और महविश को चहल के मैचों में स्टेडियम में सपोर्ट करते हुए भी देखा गया था। हालांकि दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया। अब इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किए जाने के बाद यह दोस्ती भी खत्म होने की चर्चा में है।

सूट में सादगी भरा अंदाज़ बना चर्चा का केंद्र
महविश आमतौर पर अपने वेस्टर्न और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उनका देसी अवतार सोशल मीडिया पर छा गया। बालकनी में बैठकर खिंचवाई गई तस्वीरों में वह आइवरी बेस वाले प्रिंटेड सूट में नजर आईं। ब्लू और ग्रीन रंगों के फ्लोरल हैंड ब्लॉक प्रिंट से सजा यह कुर्ता सादगी और स्टाइल का बेहतरीन मेल दिखाता है।

कुर्ते की सिंपल नेकलाइन, थ्री-क्वार्टर स्लीव्स और हल्का, ब्रीदेबल फैब्रिक उनके लुक को और निखारता नजर आया। कुछ तस्वीरों में वह मैचिंग दुपट्टा ओढ़े दिखीं, जिस पर फ्लोरल बॉर्डर ने लुक को खूबसूरती से कंप्लीट किया।

झुमकों पर टिकी लोगों की नजर
महविश ने अपने लुक को स्टेटमेंट झुमकों से पूरा किया। दो-टियर डिजाइन वाले इन इयररिंग्स में मोती और ब्लू-ग्रीन शेड्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिला। खास बात यह रही कि फैंस ने झुमकों में ‘U’ और ‘V’ जैसे एलिमेंट खोजते हुए इसे युजवेंद्र चहल से जोड़ दिया।

नो-मेकअप लुक, न्यूड पिंक लिप्स और खुले बालों के साथ महविश की नेचुरल ब्यूटी लोगों को खूब पसंद आई।

कमेंट्स में दिखा प्यार और तंज दोनों
तस्वीरों पर जहां फैंस ने जमकर तारीफ की, वहीं कई यूजर्स ने चहल का जिक्र भी छेड़ दिया। किसी ने लिखा, “ब्रेकअप हो गया क्या?”, तो किसी ने कहा, “युज़ी की भी दास्तान सुनाओ।” वहीं प्रशंसा करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इतनी खूबसूरत मत दिखा करो, नजर लग जाएगी,” तो दूसरे ने कहा, “सिंपल पर बेहद प्यारी।”

कुल मिलाकर, महविश का यह सादा लेकिन आकर्षक अंदाज़ एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है—जहां फैशन, अफवाहें और फैंस की प्रतिक्रियाएं एक साथ नजर आ रही हैं।

 

Leave a Reply