वर्षा भावसार ने बताई मटर की पूड़ी को लंबे समय तक फूली और कुरकुरी रखने की आसान रेसिपी
सर्दियों में गरमा-गरम मटर की पूड़ियां खाने का मन तो सभी को करता है, लेकिन अक्सर यह शिकायत रहती है कि पूड़ियां तलने के कुछ ही देर बाद पिचक जाती हैं। यूट्यूबर वर्षा भावसार की खास रेसिपी इस समस्या का आसान हल है। उनकी इस विधि में इस्तेमाल किए गए सूजी और मसालों का महीन पेस्ट पूड़ियों को लंबे समय तक फूला हुआ और क्रिस्पी बनाए रखता है।
साबूत मसालों को महीन पीसें
सबसे पहले पूड़ी का स्वाद तैयार करना जरूरी है। सौंफ, साबूत धनिया, अजवाइन, सूखी लाल मिर्च, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और हरा धनिया को ग्राइंडिंग जार में डालकर बिना पानी डाले महीन पीसें। मसालों के टुकड़े मोटे रह गए तो पूड़ियां बेलते और तलते समय फट सकती हैं।
मटर का चिकना पेस्ट बनाएं
पीसे हुए मसालों में एक कप ताजे मटर के दाने डालें और थोड़े पानी के साथ एकदम बारीक पेस्ट बना लें। यह स्मूथ पेस्ट आटे में समान रूप से मिलकर पूड़ियों को हर तरफ से फूलने ...









