गलती से ₹79,990 का iPad सिर्फ ₹1,500 में बिक गया, अब रिटेलर मांग रहा पूरा पैसा
नई दिल्ली: तकनीकी गड़बड़ी कभी-कभी ग्राहकों और कंपनियों दोनों के लिए सिरदर्द बन सकती है। इसका हाल ही में एक मज़ेदार और हैरान करने वाला उदाहरण इटली में देखने को मिला। वहाँ की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी MediaWorld ने अपने लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्यों को गलती से ₹79,990 का 13-इंच iPad Air महज ₹1,500 (15 यूरो) में बेच दिया।
11 दिन तक पता नहीं चलाWired की रिपोर्ट के अनुसार, इस गलती का कंपनी को पता लगने में 11 दिन लग गए, और इस दौरान कई ऑनलाइन ऑर्डर डिलीवर हो चुके थे। कुछ ग्राहक तो स्टोर से सीधे iPad ले भी चुके थे।
ग्राहकों के पास दो विकल्पगलती का पता चलने के बाद MediaWorld ने प्रभावित ग्राहकों से संपर्क किया। कंपनी ने कहा कि या तो ग्राहक iPad वापस कर दें या फिर असली कीमत का बाकी पैसा चुका दें। इस असुविधा के लिए ग्राहकों को 20 यूरो (लगभग ₹2,050) का वाउचर भी दिया गया है।
कंपनी ने माना तकनीकी गड़...









