हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर धड़ाम, तेजस हादसे का असर
नई दिल्ली: सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखी गई। दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर के बाद कंपनी का शेयर 8.5% तक गिरकर 4,205.25 रुपये पर पहुंच गया। पिछला सत्र शेयर 4,595 रुपये पर बंद हुआ था। HAL का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 5,166 रुपये और न्यूनतम स्तर 5,166 रुपये है।
विश्लेषकों का विश्लेषण:
सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने कहा कि तेजस हादसे से HAL के शेयरों पर भावनात्मक दबाव पड़ सकता है।
एमएसीडी पर पहले से ही सेल क्रॉसओवर की स्थिति नकारात्मक थी, और अब हादसे की खबर ने इस असर को बढ़ा दिया है।
आने वाला रुझान:
या वेल्थ ग्लोबल रिसर्च के डायरेक्टर अनुज गुप्ता के अनुसार HAL का रुझान फिलहाल साइडवेज है।
4,350 रुपये पर मजबूत सपोर्ट और 5,000 रुपये पर रेजिस्टेंस है।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वा...









