मैगी और किटकैट बनाने वाली कंपनी के बेबी प्रोडक्ट्स पर हाहाकार 25 देशों में वापस मंगाए गए उत्पाद, Cereulide नामक जहरीले पदार्थ का खतरा
नई दिल्ली।
मैगी, किटकैट और नेस्कैफे जैसी ब्रांडों के लिए मशहूर नेस्ले (Nestlé) ने दुनिया के कई देशों से अपने बेबी फॉर्मूला प्रोडक्ट्स वापस मंगाए हैं। कंपनी का कहना है कि इन उत्पादों में Cereulide नामक जहरीला पदार्थ मिलने की आशंका है, जिससे बच्चों में उल्टी, मतली और पेट में ऐंठन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसे कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉल माना जा रहा है।
प्रभावित उत्पाद और देशों की सूची
नेस्ले ने बताया कि यूरोप, तुर्की और अर्जेंटीना में बेचे गए कुछ SMA, BEBA और NAN फॉर्मूला बैच प्रभावित हैं। रिकॉल तब शुरू हुआ जब नीदरलैंड्स की एक फैक्ट्री में सप्लायर से मिलने वाले कच्चे माल में क्वालिटी की समस्या सामने आई। कंपनी ने प्रभावित उत्पादों की तस्वीरें और बैच नंबर वेबसाइट पर जारी किए हैं और कहा है कि इनका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
रिकॉल की वजह
Cereulide एक जहरीला पदार्थ है, जो Bacillus ce...








