स्टील की कीमतों में मिलीभगत का आरोप: CCI ने टाटा, JSW, SAIL समेत 28 कंपनियों पर जांच की शुरुआत की
नई दिल्ली: प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने टाटा स्टील, JSW स्टील, सरकारी कंपनी SAIL और अन्य 25 कंपनियों पर स्टील की बिक्री की कीमतें तय करने में मिलीभगत करने का आरोप लगाया है। इस खुलासे से कंपनियों और उनके शीर्ष अधिकारियों पर भारी जुर्माने का खतरा मंडरा रहा है।
रॉयटर्स ने एक गोपनीय दस्तावेज का हवाला देते हुए बताया कि CCI ने 2015 से 2023 के बीच कीमतों में हेरफेर करने के लिए 56 शीर्ष अधिकारियों को दोषी पाया है। इनमें JSW के एमडी सज्जन जिंदल, टाटा स्टील के सीईओ टी.वी. नरेंद्रन और SAIL के चार पूर्व प्रेजिडेंट्स शामिल हैं।
जांच का इतिहास
यह जांच 2021 में शुरू हुई थी। कुछ बिल्डरों ने आरोप लगाया था कि नौ कंपनियां मिलकर स्टील की आपूर्ति सीमित कर रही थीं और कीमतें बढ़ा रही थीं। इसके बाद CCI ने छोटी स्टील कंपनियों पर छापे मारे और जांच का दायरा बढ़ाकर 31 कंपनियों...









