Thursday, November 6

लखनऊ में म्यूजिक टीचर की शर्मनाक करतूत: छात्रा से बनाए संबंध, शादी से किया इनकार — पुलिस ने लिया हिरासत में

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक म्यूजिक टीचर की करतूत ने गुरु-शिष्य संबंध को शर्मसार कर दिया है। रायबरेली निवासी नीरज वर्मा पर अपनी छात्रा को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी से इनकार करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर कृष्णा नगर थाना पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

🎵 क्लास में शुरू हुआ रिश्ता, फिर बढ़ी नज़दीकियां

जानकारी के मुताबिक, नीरज वर्मा लखनऊ के सिंधु नगर में किराए पर रहकर म्यूजिक क्लास चलाता है। प्रयागराज की रहने वाली एक युवती नीरज से म्यूजिक सीखने के लिए उसके क्लास में आती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और नीरज ने युवती से शादी का वादा किया।
पीड़िता का आरोप है कि इसी वादे के भरोसे नीरज ने उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में मुकर गया।

⚖️ “शादी से इनकार करने पर हुआ झगड़ा” — पुलिस

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी.के. सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी और युवती के बीच पिछले कुछ महीनों से प्रेम संबंध था। दोनों अलग जातियों से हैं, जिसकी वजह से विवाद गहराया।

“दो दिन पहले शादी से इनकार करने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई,” — पुलिस अधिकारी।

🚨 मामला दर्ज, आरोपी से पूछताछ जारी

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी नीरज वर्मा को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मेडिकल परीक्षण और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

⚠️ गुरु की आड़ में छल — भरोसे का हुआ दुरुपयोग

यह मामला एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि शिक्षा और कला के नाम पर चलने वाले निजी संस्थानों में निगरानी और जवाबदेही की कितनी जरूरत है।
जहां एक ओर शिक्षक समाज में ज्ञान देने वाले माने जाते हैं, वहीं कुछ लोग इसी विश्वास का गलत फायदा उठाकर रिश्तों की मर्यादा तोड़ देते हैं।

Leave a Reply