
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के लिए राहत भरी खबर है। अब समतामूलक चौराहे से निशातगंज तक का सफर मात्र 5 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। यह संभव होगा एलडीए द्वारा बनाए जा रहे ग्रीन कॉरिडोर के चलते। अधिकारियों के अनुसार, यह नया मार्ग 15 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को परियोजना का निरीक्षण करते हुए 10 दिन में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस नए ग्रीन कॉरिडोर के तहत आईआईएम रोड से किसान पथ तक लगभग 57 किलोमीटर लंबा मार्ग तैयार किया जा रहा है, जो शहर के विकास को नई गति देगा।
परियोजना की लागत और निर्माण कार्य
- समतामूलक चौराहे से निशातगंज तक 3 अहम विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिसकी कुल लागत 130 करोड़ रुपए है।
- इसमें कुकरैल 6-लेन ब्रिज का निर्माण 45 करोड़ रुपए की लागत से 240 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा किया जा रहा है।
- कुकरैल से निशातगंज तक 1.10 किलोमीटर लंबा और 18 मीटर चौड़ा बंधा व सड़क निर्माण का काम 40 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है।
- निशातगंज 6-लेन ब्रिज का निर्माण भी 45 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।
इस पूरे मार्ग पर दो रोटरी का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे यातायात की सुविधा और बढ़ जाएगी। एलडीए के मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर के तहत निशातगंज से हनुमान सेतु, हनुमान सेतु से डालीगंज और डालीगंज से पक्का पुल तक ब्रिज, आरओबी व बंधे का निर्माण भी चल रहा है।
सौंदर्यीकरण के साथ विकास
प्रथमेश कुमार ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के साथ-साथ हॉर्टीकल्चर और सौंदर्यीकरण का काम भी तेजी से किया जाए, ताकि नए मार्ग का नजारा आकर्षक और साफ-सुथरा हो।
एलडीए का दावा है कि 15 दिसंबर से नए रूट पर वाहनों का परिचालन शुरू हो जाएगा, और लखनऊवासियों को शहर में सफर करने में अब और सुविधा मिलेगी।