Thursday, November 6

राजस्थान में नहीं थम रहे बेकाबू पहिए: कार दीवार तोड़कर घर में घुसी, दो सगी बहनों को कुचला — एक की मौत, दूसरी गंभीर

जयपुर | संवाददाता
राजस्थान में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जयपुर के हरमाड़ा डंपर हादसे की पीड़ा लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में बुधवार को एक और दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया।

दोपहर करीब 2 बजे महावा गांव में एक तेज रफ्तार i-20 कार अचानक बेकाबू होकर सीधा एक घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि घर के आंगन में खेल रहीं दो नाबालिग बहनों को कार ने रौंद दिया। कुछ ही पलों में खुशियों से भरा घर चीख-पुकार और मातम के माहौल में बदल गया।

12 वर्षीय शिल्पा की मौत, छोटी बहन अनु जिंदगी के लिए संघर्षरत

हादसे में 12 साल की शिल्पा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उसकी छोटी बहन अनु की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टर उसे बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर के आंगन में अब भी खून के निशान और टूटी दीवार उस भयावह पल की गवाही दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों बहनें आंगन में खेल रही थीं।

गांव का युवक चला रहा था कार, हादसे के बाद फरार

पुलिस जांच में पता चला कि कार चालक आदित्य सिंह, जो महावा गांव का ही निवासी है, तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। हादसे के तुरंत बाद वह कार सहित मौके से फरार हो गया।

सदर थाना पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल किशन लाल ने बताया कि आरोपी के घर पर दबिश दी गई, लेकिन वह फरार है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शिल्पा का पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द कर दिया। गांव में शिल्पा के अंतिम संस्कार के दौरान पूरे क्षेत्र में गम और आक्रोश का माहौल रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।

इधर सवाई माधोपुर में बनास नदी में बहे तीन युवक, दो लापता

उधर सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में एक और दुखद हादसा हुआ। ओलवाडा रपट के पास बनास नदी में तेज बहाव के चलते तीन युवक बह गए।
स्थानीय लोगों ने प्रयास कर एक युवक को बचा लिया, लेकिन दो अब भी लापता हैं।

पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम दोनों की तलाश में जुटी हुई है। तीनों युवक उत्तर प्रदेश के मिजानपुर कटरा (जिला सजानपुर) के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो कुछ समय से सवाई माधोपुर में खेती-बाड़ी का काम कर रहे थे।

तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर मासूम जानें निगल लीं।
प्रदेश में लगातार बढ़ते सड़क हादसों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर राजस्थान की सड़कों पर रफ्तार का यह कहर कब थमेगा?

Leave a Reply