Tuesday, December 2

पाकिस्तान में भी फैला लॉरेंस बिश्नोई का आतंक, दुबई में भी सता रहा डर

नई दिल्ली: भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क अब सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सक्रिय है। यह खुलासा खुद पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने किया है। भट्टी का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई के लोग दुबई, जर्मनी और पाकिस्तान में सक्रिय हैं और उनका परिवार टारगेट हो सकता है।

तीन आतंकियों की गिरफ्तारी:
स्पेशल सेल ने मध्य प्रदेश के दतिया निवासी विकास प्रजापति, पंजाब के फिरोजपुर निवासी हरगुनप्रीत सिंह और यूपी के बिजनौर निवासी आसिफ को गिरफ्तार किया। इनके पास पाकिस्तानी हैंडलर्स के साथ आपत्तिजनक चैट और टारगेट रेकी वीडियो मिले हैं।

खुद शहजाद भी डर में:
सूत्रों के मुताबिक शहजाद भट्टी दुबई में रहते हुए भी सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं और पाकिस्तान लौटने से कतरा रहे हैं। उनका दावा है कि लॉरेंस के कुछ लोग पाकिस्तान में मौजूद हैं, जो उनकी जान के लिए खतरा बन सकते हैं।

गैंगस्टर नेटवर्क की गहरी साज़िश:
शहजाद भट्टी ने गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के साथ मिलकर भारत में लॉरेंस के नेटवर्क को खत्म करने की योजना बनाई। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई और उनके भाई अनमोल बिश्नोई ने दुबई में हुई धमकियों को गंभीरता से लिया। एनआईए ने अनमोल की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट जारी किया।

कैसे हो रहा कम्यूनिकेशन:
पाकिस्तान मूल के शहजाद भट्टी के तार दाऊद इब्राहिम के अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं। इसके बावजूद, सुरक्षा एजेंसियों ने पाया कि साबरमती जेल में बंद लॉरेंस का गैंग मोबाइल फोन और एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए भारत, दुबई, कनाडा और यूरोप में अपने नेटवर्क का संचालन कर रहा है।

पहले से मजबूत हुआ लॉरेंस गैंग:
हालिया पंजाब और दिल्ली ऑपरेशनों के बाद यह स्पष्ट हुआ कि गैंग की कमान जेल के भीतर से ही चल रही है। अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद भी नेटवर्क कमज़ोर नहीं हुआ। जांच में सामने आया कि लॉरेंस का इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट एन्क्रिप्टेड ऐप्स, विदेशी हैंडलर, चीनी हथियारों की फंडिंग और ड्रोन रूट से हथियार सप्लाई के भरोसे पहले से ज्यादा मजबूत हो चुका है।

Leave a Reply