Tuesday, December 2

धार के मॉडल स्कूल में बच्चों के साथ गंभीर लापरवाही छत पर बैठे 11 बच्चे फंसे, स्कूल स्टाफ घर चले गए

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के तिरला में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही ने एक बार फिर सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी। मॉडल स्कूल में शनिवार को 11 बच्चे छुट्टी के बाद भी स्कूल में खेल रहे थे, लेकिन स्टाफ ने अंदर जाकर यह सुनिश्चित नहीं किया कि कोई बच्चा छूट तो नहीं गया। इसके बाद स्कूल का मुख्य गेट बंद कर स्टाफ घर चला गया, जिससे बच्चे कई घंटे तक अंदर फंसे रहे।

बच्चों को खिड़की से कूदकर बाहर निकलना पड़ा
छात्रों ने बताया कि शिक्षक ने ठंड के कारण उन्हें पढ़ाई और धूप लेने के लिए छत पर बैठाया था। इस वजह से उन्हें यह समझ नहीं आया कि स्कूल खाली हो गया है। बच्चे घंटों तक फंसे रहे। अंततः बच्चों ने खिड़की का रास्ता निकाला और कूदकर बाहर आए। इस दौरान छठवीं कक्षा की एक छात्रा पैर में चोट लगने से घायल हो गई।

पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
घायल बच्ची के पिता ने कहा कि स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल की लापरवाही के कारण उनकी बेटी को चोट आई। घटना के बाद भी न प्रिंसिपल ने स्थिति को गंभीरता से लिया और न ही चौकीदार मौके पर आया। घायल बच्ची को पिता ने अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।

शासन ने जांच के निर्देश दिए
धार जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। स्कूल स्टाफ से जवाब तलब किया गया है। यदि जांच में प्रबंधन की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना बच्चों की सुरक्षा और स्कूल स्टाफ की जिम्मेदारी को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Leave a Reply