Monday, December 1

26 साल की IAS नेहा ब्याडवाल ने दिखाई सादगी, साड़ी लुक में जीता दिल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अब IAS और IPS अफसर भी सितारों की तरह चर्चा में रहते हैं। आईएएस नेहा ब्याडवाल भी सादगी में स्टाइलिश रहने के लिए जानी जाती हैं। 24 साल की उम्र में UPSC CSE पास कर सबको प्रेरित करने वाली नेहा अपनी साधारण साड़ियों और सूट्स में ही खूबसूरती दिखाना पसंद करती हैं।

सादगी में भी स्टाइल

हाल ही में नेहा ने तीन अलग-अलग साड़ी लुक्स में अपनी तस्वीरें साझा कीं। तीनों ही साड़ियां सिंपल और क्लासी थीं, लेकिन उनके चेहरे पर नूर और मुस्कान ने लुक को और खूबसूरत बना दिया।

कॉलर वाला ब्लाउज और बॉर्डर का कमाल

नेहा ने साड़ी के साथ प्लेन कॉलर वाला ब्लाउज पहना, जिसमें शॉर्ट स्लीव्स और फ्लोरल पैटर्न था। दूसरी साड़ी में स्काई ब्लू साड़ी के साथ मोटा फ्लोरल बॉर्डर उसे खास बना रहा था। पर्पल साड़ी में भी मैचिंग ब्लाउज और थ्रेंड वर्क ने उनके लुक को क्लासी और परफेक्ट बनाया।

जूलरी और एक्सेसरीज़

साड़ी लुक के साथ नेहा ने वाइट पर्ल इयररिंग्स और क्लासी स्ट्रैप वाली घड़ी पहनी। इन साधारण लेकिन खूबसूरत एक्सेसरीज़ ने उनके स्टाइल को और उभार दिया।

सोशल मीडिया पर तारीफें

नेहा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उनके देसी अंदाज और सादगी भरे लुक ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

Leave a Reply