
नोएडा/मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में चार महीने से हत्या के आरोप में जेल में बंद एक युवक की पत्नी नोएडा में किसी और के साथ रहती मिली। युवक के परिवार वालों को इस बात की जानकारी मिलने के बाद मोतिहारी पुलिस ने तुरंत नोएडा पहुंचकर मामले की पुष्टि की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
मोतिहारी के वॉर्ड-10 निवासी युवक की शादी 6 मार्च 2025 को हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य चला, लेकिन तीन जुलाई की रात युवती अचानक गायब हो गई। खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो युवक ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
परिवार ने पुलिस को आरोपित किया कि युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और बिना शव के ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। इसके चलते युवक अपने बेटे के साथ जेल में चार महीने से रह रहा था।
हालांकि, युवक के परिजनों ने लगातार युवती को खोजने का प्रयास किया। सोमवार को उन्हें जानकारी मिली कि युवती नोएडा में किसी अन्य पुरुष के साथ रह रही है। इस सूचना पर मोतिहारी पुलिस ने नोएडा पहुंचकर युवती और उसके साथी को हिरासत में लिया।
परिजनों का कहना है कि यह घटना उनके लिए सदमे से कम नहीं है। चार महीने तक जेल की सजा भुगत रहे युवक के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और अदालत में स्थिति स्पष्ट होने तक युवक को निर्दोष साबित करने के प्रयास जारी हैं।