
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की रैली का नेतृत्व करते हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह बंगाली प्रवासियों को बांग्लादेशी बताकर झूठी खबरें फैला रही है और राज्य के मतदाताओं को डराने की कोशिश कर रही है।
🔹 ममता का बीजेपी पर तीखा हमला
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर बंगाली प्रवासियों को बांग्लादेशी बताकर राज्य में भय का माहौल पैदा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि एसआईआर का उद्देश्य केवल मतदाताओं को डराना है और इसे बीजेपी की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा माना जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि एसआईआर के बाद बिहार और अन्य राज्यों में कितने रोहिंग्या और बांग्लादेशी पाए गए, इसका खुलासा किया जाए।
🔹 टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन का बयान
टीएमसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने मंगलवार को कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग जैसी बेहद समझौतावादी संस्था की ओर से की जा रही हेराफेरी है। ओ’ब्रायन ने दावा