Monday, December 1

‘डांट से बचने के लिए छात्र ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, CCTV में प्रिंसिपल की करतूत देखकर मचा बवाल

रतलाम: डोंगरे नगर स्थित बोधि इंटरनेशनल स्कूल में 8वीं के छात्र रिशन कटारा (14 वर्ष) ने सुबह करीब 10:30 बजे स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र ने यह कदम कथित तौर पर स्कूल में डांट खाने के डर से उठाया। छात्र को गंभीर हालत में तत्काल अहमदाबाद रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

CCTV फुटेज ने बढ़ाया आक्रोश:
घटना के बाद स्कूल का निगरानी कैमरा फुटेज सामने आया। वीडियो में छात्र को डांटते हुए प्रिंसिपल दिखाई दिए। फुटेज के सार्वजनिक होते ही आदिवासी समाज और परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया।

स्कूल का घेराव और धरना:
आक्रोशित परिजन, छात्र की दादी और आदिवासी संगठन के सदस्य स्कूल का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। उनका मुख्य मांग है कि स्कूल की मान्यता रद्द की जाए और प्रिंसिपल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संभाल रहे मोर्चा:
धरने का नेतृत्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर आकर ठोस आश्वासन नहीं देंगे, धरना जारी रहेगा।

प्रशासनिक हस्तक्षेप:
मौके पर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर और थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। अधिकारी लगातार प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि शांति बनी रहे।

परिजन की प्रतिक्रिया:
परिजन ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनका बच्चा इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर हुआ। वीडियो फुटेज में सब कुछ साफ है, इसलिए प्रधानाचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि घटना के बाद स्कूल परिसर और आसपास शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे।

Leave a Reply