Monday, December 1

फराह खान के कुक दिलीप बिग बॉस 20 में करेंगे एंट्री, अभिषेक बजाज से लिए टिप्स

मुंबई: फराह खान के नए यूट्यूब व्लॉग में उनके कुक दिलीप का मस्तीभरा अंदाज एक बार फिर सामने आया। इस बार बिग बॉस 20 के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज के साथ उनकी बातचीत ने दर्शकों का ध्यान खींचा। दिलीप ने अभिषेक से बिग बॉस में जाने के लिए टिप्स ली और खुद भी शो में हिस्सा लेने की इच्छा जताई।

अभिषेक से सीखे टिप्स:
खाना बनाते समय दिलीप ने कहा, “सर, मुझे भी कुछ टिप्स दीजिए! मैं भी बिग बॉस में हाथ आजमाना चाहता हूं।” अभिषेक ने उन्हें मजेदार मंत्र सिखाया, “बढ़िया बंदा हुड पे, बाकी सब ठुड पे।” दिलीप ने इसे जोर से दोहराया, जिससे फराह खान चौंक गईं और उन्हें चेतावनी दी कि घर में ऐसे शरारती अंदाज पर काबू रखें।

फराह ने चिढ़ाया दिलीप को:
फराह ने मजाक करते हुए पूछा, “क्या मैं तुम्हारी तनख्वाह कम कर दूं?” तो अभिषेक ने कहा, “अगर ऐसा होगा, तो शायद वह तुम पर गुस्सा हो जाएगा!” दिलीप ने भी तुरंत कहा, “मैं फराह मैडम पर कभी गुस्सा नहीं हो सकता!”

अभिषेक का करियर सफर:
बातचीत के दौरान अभिषेक ने बताया कि शुरू में उनका सपना CBI अधिकारी बनने का था, लेकिन अचानक एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। मुंबई में ऑडिशन देने के बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग की यात्रा शुरू की और अब बिग बॉस जैसे बड़े शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

फराह के कुक दिलीप की मस्ती, अभिषेक के टिप्स और उनके बिग बॉस में जाने की तैयारी दर्शकों के लिए खास आकर्षण बन गई है।

Leave a Reply