
मुंबई। श्रीदेवी की बड़ी बेटी और बॉलीवुड की युवा स्टार जाह्नवी कपूर ने एक बार फिर अपने बेहतरीन स्टाइल से लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं जाह्नवी ने इस बार भी साबित कर दिया कि ग्लैमर दिखाने के लिए छोटे कपड़े जरूरी नहीं—सेंस ऑफ स्टाइल हो तो पुरानी जैकेट भी पूरे रेड कार्पेट का दिल चुरा सकती है।
इस इवेंट में 33 साल की एक्ट्रेस दिशा पाटनी ग्लैमरस शॉर्ट ड्रेस में पहुंची थीं, लेकिन जैसे ही फोटो सेशन शुरू हुआ, सारी निगाहें जाह्नवी की ओर मुड़ गईं। सभी हैरान रह गए कि पुराने आउटफिट में भी वह कितनी शालीन और आकर्षक दिख रही थीं।
पुरानी YSL जैकेट में दिखीं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर इस स्क्रीनिंग में अपनी पुरानी काली वेलवेट YSL (यवेस सेंट लॉरेंट) जैकेट पहनकर पहुंचीं। यह वही जैकेट है जिसे उन्होंने पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहना था।
- हाई नेक डिज़ाइन
- गोल्डन बटन
- स्ट्रक्चर्ड फुल स्लीव्स
1989 की यह विंटेज जैकेट उनके पूरे लुक में रॉयल टच देती नजर आई।
ब्लैक ट्राउजर से मिला परफेक्ट कॉम्बिनेशन
स्कर्ट की जगह इस बार जाह्नवी ने इस जैकेट को ब्लैक हाई-वेस्ट ट्राउजर के साथ पेयर किया।
- ऊपर से बॉडी-हगिंग फिट
- नीचे फ्लेयर्ड पैटर्न
इसने उनके लुक को क्लासी, पॉवरफुल और बेहद एलीगेंट बना दिया।
जूलरी में चुनी सादगी, निखर उठा लुक
जाह्नवी ने बिना किसी नेकलace के सिर्फ डायमंड इयररिंग्स पहने, जिन्होंने उनके पूरे आउटफिट में सटल शाइन ऐड कर दिया।
हेयरस्टाइल और मेकअप भी मिनिमल रखा गया, जो ब्लैक ब्यूटी वाइब को और उभारता दिखा।
दिशा पाटनी भी पड़ गईं फीकी
दिशा पाटनी की सुपर-ग्लैम शॉर्ट ब्लैक ड्रेस भी जाह्नवी के सिंपल लेकिन रॉयल लुक के सामने फीकी पड़ गई।
लोगों का कहना है कि “जाह्नवी ने बिना ज्यादा स्टाइलिंग किए, मुस्कुराते हुए ही सबका ध्यान खींच लिया।”
लोगों ने की जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल है जिसमें लोग जाह्नवी की स्टाइल, ग्रेस और विंटेज फैशन सेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं।
आप भी ले सकती हैं ऐसा लुक
अगर बिना छोटी ड्रेस पहने क्लासी दिखना चाहती हैं तो:
- ब्लैक विंटेज या स्ट्रक्चर्ड जैकेट चुनें
- उसे ट्राउजर या पैंट्स के साथ पेयर करें
- कानों में डायमंड या आर्टिफिशियल डायमंड इयररिंग्स पहनें
- लाइट मेकअप और हाफ-टाई हेयरस्टाइल रखें
आपका लुक भी मिनटों में ही स्टार जैसा बन जाएगा।