
मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री रेखा एक बार फिर अपने सदाबहार अंदाज़ से सभी का दिल जीत ले गईं। फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर जब 71 वर्षीय अभिनेत्री ने काली साड़ी, मांग में सिंदूर और काला चश्मा लगाकर एंट्री की, तो पूरी महफ़िल जैसे थम-सी गई। एक के बाद एक ग्लैमरस लुक में पहुंचीं हसीनाओं के बीच रेखा का क्लासिक अंदाज़ सोशल मीडिया पर भी छा गया।
काली साड़ी में छाया रेखा का क्लासिक ग्लैमर
कार्यक्रम में रेखा ने सिंपल लेकिन बेहद एलीगेंट काली साड़ी पहनी, जिस पर गोल्डन पोल्का डॉट डिज़ाइन बना था। साड़ी को उन्होंने पारंपरिक अंदाज़ में लूज़ पल्लू के साथ ड्रेप किया। इसके ऊपर फ्लोर-लेंथ, धारीदार टेक्सचर वाली लॉन्ग जैकेट उनके पूरे लुक को एक ट्विस्ट दे रही थी।
जूलरी और हेयरस्टाइल ने बढ़ाया नूर
रेखा ने अपने ट्रेडिशनल अवतार को मैच करते हुए लंबे गोल्डन इयरिंग्स, इंट्रीकेट डिज़ाइन वाले कंगन और गोल्डन चेन वाला बैग कैरी किया। बालों में बना क्लासिक जूड़ा और आंखों पर काला चश्मा उनके पूरे लुक पर चार चांद लगा रहा था।
ब्लाउज को फिर किया ‘मिस्टीरियस’
हमेशा की तरह इस बार भी रेखा ने अपनी जैकेट के चलते ब्लाउज का डिज़ाइन लगभग पूरी तरह छिपा लिया। बावजूद इसके, उनका शालीन अंदाज़ और चेहरे की चमक हर किसी का दिल चुरा ले गई।
फैंस ने बरसाई तारीफें
सोशल मीडिया पर रेखा की तस्वीरें देखते ही फैंस कमेंट्स की बाढ़ ले आए। एक यूजर ने लिखा— “दुनिया की सबसे खूबसूरत रेखा दीदी।” दूसरे ने कहा— “इनके आगे सबका स्टाइल फीका पड़ जाता है।”
अधिकतर लोगों ने उनकी साड़ी, सिंदूर और सदाबहार खूबसूरती की जमकर प्रशंसा की।
रेखा जिस भी इवेंट में जाती हैं, अपनी खूबसूरती और ग्रेस से सबका ध्यान खींच लेती हैं। इस बार भी उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।