
टीवी की लोकप्रिय निर्माता एकता कपूर का नया शो ‘नागिन 7’ दर्शकों के बीच छाया हुआ है। लीड रोल में प्रियंका चाहर चौधरी हैं। हाल ही में खबर आई है कि एकता ने सेट पर मोबाइल फोन के उपयोग पर सख्त पाबंदी लगा दी है।
सेट पर ‘नो मोबाइल फोन’ नीति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट पर फोटो और वीडियो लीक होने से रोकने के लिए यह नई पॉलिसी लागू की गई है। अब कलाकार और क्रू मेंबर्स सेट पर मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
सोशल मीडिया पर इस पॉलिसी को लेकर बहस शुरू हो गई। एक यूजर ने कहा, “ये बहुत ज्यादा है।” तो किसी ने मजाक में पूछा, “नो AI नीति कब आएगी?” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “बस कुछ दिनों के लिए ही सख्ती रहेगी, बाद में सबकुछ की इजाजत होगी। ऐसा एकता कपूर अपने कई शोज़ में कर चुकी हैं, जैसे YHM, कुंडली और KZK 2।”
‘नागिन 7’ में AI का इस्तेमाल
शो में हर एपिसोड के साथ AI विजुअल्स का इस्तेमाल बढ़ा है। हाल ही में एपिसोड में ड्रैगन और नागिन की लड़ाई AI की मदद से बनाई गई। कुछ दर्शकों ने इसे शानदार विजुअल बताया, जबकि कईयों ने बचकाना और गेम ऑफ थ्रोन की सस्ती कॉपी बताया।
कास्ट और टीआरपी
‘नागिन 7’ में प्रियंका चाहर चौधरी के अलावा नामिक पॉल, ईशा सिंह, करण कुंद्रा, एलिस कौशिक सहित कई सितारे शामिल हैं। पिछले सीजन की नागिनों को भी AI की मदद से कैमियो में दिखाया गया है, जिनमें तेजस्वी प्रकाश और निया शर्मा शामिल हैं।
शो के कुछ एपिसोड के बाद ही टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुँच गया। पहले नंबर पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ है, जो भी एकता कपूर का शो है। दोनों शो ने रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ को कड़ी टक्कर दी है।