Monday, December 1

बिहार में अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसने की तैयारी, लैंड–सैंड–लीकर माफिया पर अब सीधा प्रहार

बिहार में अपराध पर नकेल कसने के लिए सरकार अब एक बड़े और प्रभावी अभियान की तैयारी में जुट चुकी है। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया है कि राज्य में बढ़ते अपराध को खत्म करने के लिए पुलिस अब “कड़े मूड” में है। विशेष रूप से लैंड, सैंड और लीकर माफिया यानी जमीन, बालू और शराब से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर बड़ा प्रहार होने वाला है। इसके साथ ही सड़क छाप मनचलों, रोमियो टाइप उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के लिए भी “सख्त इलाज” तय है।

माफियाओं पर पूरी तैयारी के साथ उतरी सरकार

सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई पूरे राज्य में सख्ती के साथ की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस अब तक 400 सक्रिय अपराधियों की पहचान कर उनका पूरा डोजियर तैयार कर चुकी है, जिसे अदालत को सौंपा गया है। इसके अलावा 1,200 और अपराधियों की सूची भी पुलिस के पास है जिन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

शराब, बालू और जमीन माफिया पर सीधी चेतावनी

गृह मंत्री ने स्पष्ट कहा कि इन तीन प्रकार के माफियाओं को “बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा”। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेशों के बाद इन माफियाओं की जड़ें पूरी तरह उखाड़ने की तैयारी है। उनके मुताबिक, “यदि शराब, बालू या जमीन माफिया सोच रहे हों कि वे कहीं छिप जाएंगे, तो यह उनकी भूल है। पुलिस हर कोने में पहुंचने को तैयार है।”

पूरे बिहार को सीसीटीवी से मिलेगी सुरक्षा की ढाल

राज्य में अपराधियों पर तुरंत निगरानी रखने के लिए विशाल स्तर पर सीसीटीवी नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। शहरों से लेकर महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों तक कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि किसी अपराधी की गतिविधि पुलिस की निगाह से छूट न सके। सम्राट चौधरी ने कहा—
“कोई भी अपराधी अब इन कैमरों से बचकर भाग नहीं पाएगा।”

रोड रोमियो और मनचलों पर भी गिरेगी गाज

राज्य सरकार युवतियों की सुरक्षा पर भी फोकस कर रही है। स्कूल–कॉलेजों के आस–पास विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। छेड़छाड़, पीछा करने या रोमियो जैसी हरकतों पर तुरंत कार्रवाई होगी और दोषियों पर सख्त दंड लागू होगा। स्कूल समय में विशेष अभियान चलाकर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

डीजीपी ने भी किया खुलासा

डीजीपी विनय कुमार के अनुसार, पुलिस ने जिन 400 अपराधियों का डोजियर तैयार किया है, उसमें उनकी अवैध संपत्तियों, काली कमाई और आपराधिक गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा शामिल है। कोर्ट की समीक्षा के बाद इन पर बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।

निचोड़

बिहार में अपराधियों और माफियाओं पर सरकार ने अब सीधा और कड़ा एक्शन लेने का मन बना लिया है। आने वाले दिनों में इसका असर सड़कों से लेकर गांवों तक साफ दिख सकता है। सरकार का दावा है कि यह अभियान बिहार को एक सुरक्षित और अपराधमुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

Leave a Reply