
शहर के चंदनगांव क्षेत्र में चल रही संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने गुरुवार देर शाम कृष्णा टेकरी के पास स्थित एक तीन मंजिला भवन पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को दो युवक और दो युवतियाँ संदिग्ध स्थिति में मिले, जिसके बाद मकान मालिक सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं, जबकि युवतियों को परिजनों के सुपुर्द कर समझाइश दी गई।
सूचनाओं पर हुई बड़ी कार्रवाई
टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि भवन मालिक अनिल द्विवेदी के 20 कमरों वाले इस मकान में लंबे समय से असामाजिक तत्वों का आना-जाना बढ़ा हुआ था। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर जब पुलिस ने दबिश दी, तो कमरे में बिना किसी वैध पहचान पत्र के मौजूद दो युवक-युवतियाँ मिलीं, जो छात्राएँ बताई जा रही हैं।
जांच में यह भी सामने आया कि मकान मालिक कमरे कुछ घंटों के लिए किराए पर देकर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा था।
पड़ोसियों ने किया था गेट बंद, फिर पुलिस को दी सूचना
स्थानीय निवासियों ने बताया कि भवन में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियाँ चल रही थीं। पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन ठोस सबूत नहीं मिल सके थे।
गुरुवार को जब दो जोड़े मकान में जाते दिखाई दिए, तो पड़ोसियों ने मुख्य गेट बाहर से बंद कर दिया और तत्काल एसपी को सूचना दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँचकर कार्रवाई में जुट गई और मकान को सील कर दिया।
मकान मालिक समेत तीन आरोपी जेल भेजे गए
पुलिस ने इन आरोपियों पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है—
- अनिल द्विवेदी (मकान मालिक)
- पंकज बंशकार निवासी रामबाग
- प्रवीण सिरसाम निवासी चांद
तीनों को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
युवतियाँ परिजनों के सुपुर्द, जांच जारी
पुलिस ने मौके पर मिली दोनों युवतियों को कानूनी प्रक्रिया के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया है तथा आगे की जानकारी के लिए पूछताछ जारी है। साथ ही पूरे मकान को सील कर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।