Wednesday, November 5

राहुल गांधी ने फोड़ा ‘हाइड्रोजन बम’, हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई 25 लाख वोटों की चोरी का किया खुलासा

नई दिल्ली/चंडीगढ़: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। 1 सितंबर को उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए इसे ‘हाइड्रोजन बम’ करार दिया। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि हरियाणा में लगभग 25 लाख वोटों की चोरी हुई है।

🔹 राहुल गांधी का खुलासा

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की जीत एग्जिट पोल के अनुसार निश्चित थी, लेकिन वास्तविक नतीजों में इसे हार में बदला गया। उन्होंने बताया कि पहली बार हरियाणा के इतिहास में पोस्टल बैलट के नतीजे फाइनल नतीजों से अलग आए। राहुल ने कहा, “हम डाटा के साथ सबूत पेश करेंगे कि कैसे वोट चोरी हुई। जेन-जेड को इसे देखना चाहिए।”

🔹 25 लाख वोटों की चोरी का मामला

राहुल गांधी ने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए बताया कि वह ब्राजीलियन मॉडल है, जिसने हरियाणा में 22 बार वोट डाला। इस महिला के कई नाम थे—सवीटी, रश्मि, विमला और सुनीता, और उन्होंने 10 अलग-अलग बूथों में वोट दिया। राहुल के अनुसार, ऐसे मामलों से कुल 25 लाख वोटों की चोरी हुई। हरियाणा में कांग्रेस सिर्फ 22,000 वोटों से हारी

🔹 प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया अलर्ट

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस खुद संबोधित की और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:

“द एच फाइल्स… मैं आज दोपहर 12 बजे एक और #VoterChori प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करूंगा, इसे लाइव देखें।”

🔹 मुख्य बिंदु

  • राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया।
  • उन्होंने दावा किया कि 25 लाख वोटों की चोरी हुई, जिसमें पोस्टल बैलट भी शामिल हैं।
  • कांग्रेस की जीत एग्जिट पोल के अनुसार तय थी, लेकिन वास्तविक नतीजों में हार में बदल गई।
  • उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आगामी प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव अनाउंसमेंट किया।

Leave a Reply