Monday, December 1

बनारस की गलियों में धनुष का भावुक सफर, मृणाल ठाकुर ने किया खास कमेंट

वाराणसी: अभिनेता धनुष हाल ही में अपनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर की तंग गलियों में बिताए अपने यादगार पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया और पुराने दिनों की यादें ताजा कीं।

धनुष ने अपने पोस्ट में लिखा कि वही गलियां हैं, जहां से उनके करियर की शुरुआत हुई थी—आनंद एल राय की फिल्म ‘रांझणा’ में कुंदन के रूप में उनका सफर शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि बनारस की गलियों में अभी भी लोग उन्हें कुंदन कहकर पुकारते हैं, और यह अनुभव उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद खास है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा:
“अब उन्हीं गलियों से गुजरना, उसी घर के सामने बैठना, उसी चाय की दुकान से चाय पीना और उस आदमी के साथ पवित्र गंगा के किनारे टहलना जिसने मुझे कुंदन दिया, एक चक्र पूरा होने जैसा लगता है।”

इस भावुक पोस्ट पर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने लिखा, “धनुष सर… क्या खूबसूरत सफर रहा! ब्लॉकबस्टर!! कल्ट!!! लेगेसी!!” और हाई-फाइव इमोजी भी शेयर की। धनुष ने इसका जवाब दिल और गले लगाने वाले इमोजी के साथ दिया।

धनुष और मृणाल के बारे में अफवाहें अगस्त से चर्चा में हैं, जब दोनों को ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर पर एक साथ देखा गया। इसके अलावा, ‘तेरे इश्क में’ की रैप पार्टी और सोशल मीडिया एक्टिविटी ने भी अटकलों को बढ़ाया।

धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ आज यानी 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है, जबकि संगीत ए.आर. रहमान और गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

Leave a Reply