
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के पहले वर्ष पूर्ण होने पर रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर लगभग 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया गया।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के विभिन्न विभागों में चयनित युवक-युवतियों को जॉइनिंग लेटर सौंपे। इस अवसर पर JPSC के पास युवाओं को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कुल मिलाकर यह संख्या लगभग 9 हजार के पार यानी 10 हजार के करीब थी।
इस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि युवाओं को रोजगार प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है और आने वाले समय में इस दिशा में और भी पहल की जाएगी। समारोह में शामिल हुए युवाओं और उनके परिवारों के चेहरे पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी।
इस अवसर ने झारखंड में युवाओं के बीच सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद और उत्साह को और बढ़ा दिया है।