Monday, December 1

बिहार चुनाव हार के लिए राहुल गांधी ने खुद को माना जिम्मेदार, पार्टी से कहा–आगे बढ़ो और सुधारो कमियां

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर हुई बैठक में साफ कह दिया कि अगर किसी को दोष देना है तो वे स्वयं भी बराबर के जिम्मेदार हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से आग्रह किया कि हार को पीछे छोड़कर आने वाले चुनावों की तैयारी पर फोकस किया जाए

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में हुई चार घंटे लंबी समीक्षा बैठक में राहुल ने प्रदेश के नेताओं और उम्मीदवारों से कहा कि दोषारोपण से कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि संगठन की कमजोरियों को सुधारने पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा, “अगर हार के लिए किसी को दोष दिया जाता है तो मैं भी उतना ही जिम्मेदार हूं।”

बैठक में क्या सामने आया
बैठक में राहुल ने पार्टी नेताओं से कहा कि आने वाले महीनों में कई राज्यों में चुनाव होने हैं, इसलिए पार्टी को बीते बिहार चुनाव की कमियों को सुधारकर आगे बढ़ना चाहिए। सूत्रों के अनुसार, बिहार में कांग्रेस की हार के पीछे कई कारण थे, जैसे:

  • एसआईआर से जुड़े मुद्दे
  • विभिन्न सरकारी योजनाओं का सही प्रचार न होना
  • प्रदेश इकाई में तालमेल की कमी
  • कुछ सीटों पर स्टार कैंपेनर का न मिलना
  • सीमांचल में विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाने से जमीन तैयार करने में विपक्ष को फायदा

बैठक में राहुल के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और पूर्व विधायक दल नेता शकील अहमद खान भी मौजूद थे।

बिहार में कांग्रेस का प्रदर्शन
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल 6 सीटों पर जीत मिली, जबकि महागठबंधन को कुल 243 सीटों में से सिर्फ 35 सीटें मिलीं। राहुल गांधी का रुख स्पष्ट था कि हार के लिए आपसी दोषारोपण से कुछ नहीं बदलेगा, बल्कि आने वाले चुनावों की रणनीति और संगठन सुधार जरूरी है।

Leave a Reply