Monday, December 1

राजस्थान में मावठ की पहली बारिश, जयपुर सहित 10 जिलों में येलो अलर्ट, ठंड बढ़ने की संभावना

जयपुर/पुलकित सक्सेना: राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश में सर्दी की पहली मावठ की बारिश शुरू हो गई है। जयपुर, अलवर और नागौर समेत कुल 10 जिलों में गुरुवार देर रात से बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आज और कल यानी 28-29 नवंबर को इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है और ठंड का असर बढ़ जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में बादलों का डेरा है। काले बादल रुक-रुक कर रिमझिम बारिश कर रहे हैं। जयपुर सहित सीकर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, नागौर, अजमेर, ब्यावर, सलूंबर, प्रतापनगर और टोंक जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड का अहसास और बढ़ गया है।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र में कोहरे की चादर बिछ गई है और शीतलहर के चलते लोगों को ठंड का जोरदार एहसास होगा। इसी क्रम में 29 नवंबर को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है।

हालांकि, गुरुवार तक धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब बारिश और सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। दिसंबर के पहले सप्ताह में कई जिलों में शीतलहर की संभावना है।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान:

  • फतेहपुर: 7.2°C
  • पिलानी: 8.3°C
  • अलवर: 8.8°C
  • झुंझुनूं: 10.6°C
  • नागौर: 11.0°C
  • जयपुर: 16.0°C
  • जोधपुर: 16.2°C
  • डूंगरपुर: 17.9°C

मौसम विभाग ने नागरिकों को बारिश के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है और सर्दी बढ़ने के कारण बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply