Monday, December 1

राजस्थान का सबसे बड़ा फ्रॉड! 3100 करोड़ की ठगी में झुंझुनूं से जुड़े प्रमोटर्स पर रडार, गिरफ्तारी की तैयारी

भरतपुर/झुंझुनूं (पुलकित सक्सेना): राजस्थान में अब तक का सबसे बड़ा कथित निवेश घोटाला उजागर हुआ है। XPO.RU कंपनी द्वारा निवेशकों से लगभग 3100 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है, जो प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड माना जा रहा है।

भरतपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद इस घोटाले के तार अब शेखावाटी क्षेत्र और खासकर झुंझुनूं जिले से जुड़े पाए गए हैं। झुंझुनूं पुलिस ने बख्तावरपुरा निवासी विजय मौर्य समेत कई स्थानीय प्रमोटर्स को रडार पर लिया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने पुष्टि की कि विजय मौर्य ने भरतपुर के लोगों को निवेश कराने में प्रमुख भूमिका निभाई।

झुंझुनूं के अन्य प्रमुख नामों में सुजडौला के पूर्व सरपंच सुरेंद्र बरवड़ और सुरेंद्र सैनी शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर खुद को XPO कंपनी के प्रमोटर के रूप में प्रस्तुत करते थे।

एसपी उपाध्याय ने बताया कि झुंझुनूं पुलिस भरतपुर पुलिस के सहयोग से सभी सामने आए आरोपियों की गिरफ्तारी कर जल्द ही उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के लिए सौंपेगी। इस अंतरराज्यीय ठगी नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच जारी है और संभावना है कि आने वाले दिनों में और बड़े नाम सामने आएंगे।

सोशल मीडिया पर XPO कंपनी के प्रमोटर रजत शर्मा के प्रोफाइल पर निवेशकों द्वारा पैसे वापस न मिलने को लेकर कमेंट्स की भारी संख्या देखी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के साथ ही निवेशकों को न्याय दिलाने के प्रयास तेज कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply