Monday, December 1

गौतमबुद्ध नगर: पांच बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पांच बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक चल रहा है, जिसमें सम्मानित बीएलओ ने 100% डिजिटाइजेशन कार्य पूरा किया और मैपिंग में 75% से अधिक सफलता हासिल की।

सम्मानित बीएलओ कौन हैं
इस अवसर पर विधानसभा 62-दादरी के अनिल कुमार और रामकिशोर, विधानसभा 61-नोएडा की जीनू भार्गव और सुफिया परवीन, तथा विधानसभा 63-जेवर के तस्लीम खान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बीएलओ ने साझा किए अपने अनुभव
दादरी के अनिल कुमार और रामकिशोर ने बताया कि ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर और ग्रामीणों की सहभागिता से घर-घर संपर्क स्थापित करना आसान हुआ। नोएडा की जीनू भार्गव और सुफिया परवीन ने कहा कि आरडब्ल्यूए, एओए और हाईराइज बिल्डिंग अधिकारियों के सहयोग से सही पते की पहचान और प्रवेश सुगम हुआ। जेवर के तस्लीम खान ने बताया कि सुपरवाइजर, वॉलंटियर्स और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घरों तक समयबद्ध तरीके से पहुंच बनाई गई और कार्य सुचारू रूप से पूरा हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया प्रशंसा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि योजनाबद्ध कार्यप्रणाली, सतत अनुश्रवण, टीमवर्क और समन्वय के माध्यम से गणना प्रपत्र संकलन, मैपिंग, डिजिटाइजेशन, नामांकन और प्रमाणीकरण जैसे सभी कार्य निर्धारित समय से पहले पूरे किए गए। उन्होंने कहा कि ये बीएलओ जनपद के प्रेरणास्रोत हैं और उनका समर्पण, निष्ठा और अनुशासन अन्य सभी बीएलओ के लिए मार्गदर्शक है।

आगामी कार्यों में मास्टर ट्रेनर के रूप में नामित
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को आगामी निर्वाचन कार्यों में मास्टर ट्रेनर के रूप में भी नामित किया जाएगा, ताकि वे अन्य बीएलओ के प्रशिक्षण में योगदान दे सकें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सभी बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply