
गोवा। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा, जिन्होंने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ’12वीं फेल’, ‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं, इस बार अपने तीखे बयान को लेकर चर्चा में हैं। 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के एक मास्टरक्लास सेशन में उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सामान्यतः सहज और शालीन माने जाने वाले 73 वर्षीय फिल्ममेकर ने इस सेशन के दौरान कहा कि आजकल फिल्मों में कास्टिंग के फैसले फॉलोअर्स की संख्या पर आधारित होने लगे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर कटाक्ष करते हुए कहा:
“ये लोग मूर्ख हैं। इनकी कोई योग्यता नहीं है। ना तो ये कलाकार हैं, ना कुछ… कुछ नहीं हैं ये।”
विधु विनोद चोपड़ा ने ब्रांड्स की भी आलोचना की, जो प्रमोशन के लिए इन डिजिटल स्टार्स के पीछे भागते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि डिजिटल फेम और असली खुशी में फर्क समझना जरूरी है और लोगों को यह तय करना चाहिए कि वे प्रसिद्धि की चाह में हैं या सच में जीवन में खुश रहना चाहते हैं।
उनके वीडियो में कई तीखे शब्द और गालियों का प्रयोग भी नजर आया, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया। यूजर्स ने इस पर मिश्रित प्रतिक्रिया दी। कुछ ने उनकी साफगोई और ईमानदारी की सराहना की, जबकि अन्य ने इन्फ्लुएंसर्स की मेहनत और संघर्ष की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि उन्हें मजाक का पात्र नहीं बनाया जाना चाहिए।
एक यूजर ने लिखा: “हर कोई अपनी ताकत और संसाधनों के अनुसार अपने और अपने परिवार के लिए खुशियां फैलाने की कोशिश करता है। लेकिन जैसे ही वे ऊपर उठते हैं, उनका मजाक उड़ाया जाता है।”
इस मसले ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है, जहां फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और डिजिटल स्टार्स के फॉलोअर्स दोनों ही अपनी राय रख रहे हैं।