
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें उनकी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। धर्मेंद्र के निधन के चौथे दिन हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर अपनी और धर्मेंद्र की कुछ यादगार तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनके साथ बिताए खूबसूरत पलों की झलक मिलती है।
हेमा ने कुल 8 तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से कुछ में वे दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं, तो कुछ में पूरा परिवार उनके साथ दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों के जरिए हेमा ने पति के साथ बिताए बरसों के खास पलों को अपने दिल में संजोकर सभी के साथ साझा किया।
हेमा ने अपने पोस्ट में लिखा:
“बरसों से साथ रहा… हमेशा हमारे लिए मौजूद रहे… कुछ स्पेशल मोमेंट्स।”
कुछ और तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में जोड़ा: “यादगार पल।” इन तस्वीरों में उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल भी नजर आ रही हैं।
हेमा ने धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक नोट भी लिखा:
“धरम जी, मेरे लिए वो बहुत कुछ थे। एक प्यारे पति, हमारी बेटियों के लाड़ले पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड और हर मुश्किल घड़ी में मेरे लिए सबसे जरूरी इंसान। सच कहूं तो, वो मेरे लिए सब कुछ थे! उनके सहज और मिलनसार व्यवहार ने हमारे पूरे परिवार को अपनाया और हमेशा सभी में स्नेह दिखाया।”
उन्होंने आगे लिखा:
“फिल्म इंडस्ट्री में उनका टैलेंट और पॉप्युलैरिटी के बावजूद विनम्रता और यूनिवर्सल अपील उन्हें सभी दिग्गजों से अलग बनाती थी। मेरा पर्सनल लॉस बयां नहीं किया जा सकता। जो खालीपन पैदा हुआ है, वह मेरे जीवन में हमेशा रहेगा। लेकिन बरसों के साथ बिताए कई खूबसूरत पलों की यादें अब भी मेरे पास हैं।”
धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा गुरुवार शाम को
धर्मेंद्र का 24 नवंबर को जुहू स्थित घर पर निधन हो गया। 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले महीने से उनकी तबीयत खराब थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती भी किया गया था। 12 नवंबर से उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। धर्मेंद्र के लिए गुरुवार शाम प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है।
हेमा मालिनी की यह भावपूर्ण श्रद्धांजलि धर्मेंद्र के जीवन और उनके अमर योगदान की याद दिलाती है, और फैन्स के लिए भी एक भावनात्मक पल बन गई है।